Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Most runs in calendar year

Cricket Image for Ashes: इंग्लिश कप्तान ने कंगारू कप्तान को किस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया?
Image Source: Google

Ashes: इंग्लिश कप्तान ने कंगारू कप्तान को किस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया?

By Nishant Rawat December 18, 2021 • 15:37 PM View: 1085

एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है, यहां पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 473 रनों का स्कोर बनाया। जिसका जवाब देने उतरी इंग्लैंड की टीम के सात खिलाड़ी डबल डिजिट तक का स्कोर नहीं बना सके, लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने फिर पचासा जड़ा है और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को एक रिकॉर्ड  में पीछे छोड़ दिया है।  

दरअसल जो रूट ने एडिलेड में 62 रनों की पारी खेली है, जिसके बाद वह इस कलेंडर ईयर में 1606 रन पूरे कर लिए है। इसी के साथ ही वो एक कलेंडर ईयर में माइकल क्लार्क से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। माइकल क्लार्क ने वर्ष 2012 में 11 मैचों की 18 इनिंग में 1595 रन बनाए थे। वहीं जो रूट ने इस साल 14  मैचों में 26 इनिंग खेली है जिसमें उन्होंने 1606 रन बनाए है। ऐसा करते ही जो रूट अब इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच चुके हैं। 

Related Cricket News on Most runs in calendar year