हरारे, 17 जून (CRICKETNMORE): जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने शुक्रवार को अपनी सफलता का श्रेय भुवनेश्वर कुमार और अशीष नेहरा को दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सरन इन दोनों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे। हैदराबाद ने इस साल पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था, जिसमें उसके गेंदबाजी आक्रमण का अहम योगदान था।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सरन के हवाले से लिखा, "आईपीएल में (आशीष) नेहरा पाजी और भुवी (भुवनेश्वर कुमार) मेरे साथ थे। उन्होंने मुझे सीम पोजिशन सिखाई और शुरुआत से मेरे साथ रहे। दो-तीन दिन के लिए मैं चंडीगढ़ में अपने कोच अमित उनियाल से पास भी गया था और उनके साथ काम किया था।"
तीन मैचों में चार विकेट लेने वाले सरन ने इस श्रृंखला में अपने नए हथियार इनस्विंग से सभी को प्रभावित किया था।