Ashleigh Gardner Women’s World Cup Fastest Century: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 23वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एशले गार्डनर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रचा। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने महज़ 69 गेंदों में शतक पूरा कर महिला वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक जड़ दिया। उनकी यह पारी टीम के लिए मैच को पलटने वाली साबित हुई।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में बुधवार, 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया मुकाबला रोमांचक रहा। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 244 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने 78 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि एमी जोन्स सिर्फ 18 रन ही बना सकीं। मध्यक्रम से कप्तान हीथर नाइट(20) और सोफिया डंकले(22) का योगदान भी सीमित रहा, लेकिन एलिस कैप्सी(38) और चार्ली डीन(26) ने अंतिम ओवरों में टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए। जॉर्जिया वोल(6) और फोएबे लिचफील्ड(1) जल्दी आउट हो गईं, वहीं एलिस पेरी(13) और बेथ मूनी(20) भी ज्यादा योगदान नहीं दे पाईं।