1 अगस्त, जमैका (CRICKETNMORE)। भारत के स्पिन गेंदबाज आरय अश्विन की शानदार गेंदबाजी के करिश्में के आगे वेस्टइंडीज की टीम के बल्लेबाजों का बुरा हाल है। अश्विन की धारधार गेंदबाजी के कारण अश्विन टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं। टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास रचने से अश्विन केवल 12 विकेट दूर
आईसीसी के टॉप 10 टेस्ट रैंकिंग में वर्ल्ड के स्पिन गेंदबाज छाए हुए हैं। एक तरफ जहां अश्विन पहले नंबर पर हैं तो वहीं पाकिस्तान के यासिर शाह पांचवें नंबर पर मौजूद हैं और तो और टॉप 10 में भारत के रविंद्र जडेजा भी जगह बनानें में सफल रहे हैं। 104 साल पहले जब क्रिकेट में हुआ था यह अद्भूत चमत्कार
श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रंगना हैराथ भी टॉर 10 में जगह बनानें में सफल रहे हैं और नंबर 9 पोजिशन पर हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हैराथ ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 4 विकेट तो दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर श्रीलंका को ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीतवाया था। वैसें अश्विन इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अबतक कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं।