पंत के शॉट्स पर अश्विन को भरोसा नहीं, गिल की कप्तानी पर भी उठाए सवाल
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऋषभ पंत और शुभमन गिल को लेकर दिए अपने बयान से हलचल मचा दी है। अश्विन ने जहां पंत की बल्लेबाज़ी की तारीफ की, वहीं उनके शॉट सेलेक्शन को लेकर चिंता जताई।

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऋषभ पंत और शुभमन गिल को लेकर दिए अपने बयान से हलचल मचा दी है। अश्विन ने जहां पंत की बल्लेबाज़ी की तारीफ की, वहीं उनके शॉट सेलेक्शन को लेकर चिंता जताई। साथ ही, नए टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल को लेकर भी उन्होंने एक अहम बात कह दी। अश्विन का यह बयान इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ से पहले आया है, जिससे चर्चा और तेज़ हो गई है।
टीम इंडिया की नई टेस्ट लीडरशिप को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं, और अब इसमें दिग्गज स्पिनर आर अश्विन का भी नाम जुड़ गया है। अश्विन ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत दोनों को लेकर बड़ी बातें कही हैं, एक तरफ तारीफ, तो दूसरी तरफ हल्की-फुल्की चेतावनी भी। इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले अश्विन ने रेवस्पोर्ट्ज़ के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में एक हाई-क्वालिटी बल्लेबाज़ हैं, जो सिर्फ बैटिंग के दम पर प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं, भले ही विकेटकीपिंग न करें। लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पंत के शॉट सेलेक्शन को लेकर कुछ सवाल जरूर उठते हैं।
अश्विन बोले, “पंत मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन कई बार उनके शॉट्स देखकर सवाल खड़े हो जाते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए, क्योंकि नंबर 6 थोड़ा नीचे हो जाता है। वो लंबे समय तक क्रीज़ पर टिक सकते हैं और मैं तो TV से चिपक जाता हूं जब वो बैटिंग करते हैं।”
वहीं दूसरी तरफ अश्विन ने शुभमन गिल को लेकर थोड़ी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “शुभमन कप्तानी की जिम्मेदारी और उस पर आ रहे ध्यान से काफी ओवरवेल्मड लग रहे हैं। अगर मैं उसकी जगह होता, तो एक बल्लेबाज़ के तौर पर सीरीज में अच्छी शुरुआत करना चाहता।”
Also Read: LIVE Cricket Score
अश्विन ने आगे कहा कि इंग्लैंड की पिचों पर बल्लेबाज़ी आसान नहीं होती, ऐसे में गिल के सामने काफी चुनौतियां रहेंगी। लेकिन उन्होंने शुभमन को ‘स्पेशल प्लेयर’ भी बताया और उम्मीद जताई कि वो अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। अंत में अश्विन ने यह भी कहा कि फिलहाल पंत इस सीरीज में शुभमन से ज्यादा तैयार और स्थिर नजर आते हैं। उनके पास अनुभव है और वो ज़्यादा भरोसेमंद लगते हैं।