भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऋषभ पंत और शुभमन गिल को लेकर दिए अपने बयान से हलचल मचा दी है। अश्विन ने जहां पंत की बल्लेबाज़ी की तारीफ की, वहीं उनके शॉट सेलेक्शन को लेकर चिंता जताई। साथ ही, नए टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल को लेकर भी उन्होंने एक अहम बात कह दी। अश्विन का यह बयान इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ से पहले आया है, जिससे चर्चा और तेज़ हो गई है।
टीम इंडिया की नई टेस्ट लीडरशिप को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं, और अब इसमें दिग्गज स्पिनर आर अश्विन का भी नाम जुड़ गया है। अश्विन ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत दोनों को लेकर बड़ी बातें कही हैं, एक तरफ तारीफ, तो दूसरी तरफ हल्की-फुल्की चेतावनी भी। इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले अश्विन ने रेवस्पोर्ट्ज़ के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में एक हाई-क्वालिटी बल्लेबाज़ हैं, जो सिर्फ बैटिंग के दम पर प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं, भले ही विकेटकीपिंग न करें। लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पंत के शॉट सेलेक्शन को लेकर कुछ सवाल जरूर उठते हैं।
अश्विन बोले, “पंत मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन कई बार उनके शॉट्स देखकर सवाल खड़े हो जाते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए, क्योंकि नंबर 6 थोड़ा नीचे हो जाता है। वो लंबे समय तक क्रीज़ पर टिक सकते हैं और मैं तो TV से चिपक जाता हूं जब वो बैटिंग करते हैं।”