धवन और रोहित ने खोला राज, 210 रन की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी के दौरान कर रहे थे आपस में ऐसी बातें Images (Twitter)
24 सितंबर। तूफानी फॉर्म में चल रहे शिखर धवन (114) और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) की एक और लाजवाब शतकीय पारियों के दम पर छह बार की चैम्पियन भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर रविवार को एशिया कप-2018 के फाइनल में लगभग प्रवेश कर लिया।
भारत ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-4 मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट पर 237 रन पर रोक दिया और फिर 39.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
जिसके बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 210 रन की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी कर पाकिस्तान को एक तरफे मुकाबले में हरा दिया।