धवन और रोहित ने खोला राज, 210 रन की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी के दौरान कर रहे थे आपस में ऐसी बातें
24 सितंबर। तूफानी फॉर्म में चल रहे शिखर धवन (114) और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) की एक और लाजवाब शतकीय पारियों के दम पर छह बार की चैम्पियन भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर रविवार को एशिया
24 सितंबर। तूफानी फॉर्म में चल रहे शिखर धवन (114) और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) की एक और लाजवाब शतकीय पारियों के दम पर छह बार की चैम्पियन भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर रविवार को एशिया कप-2018 के फाइनल में लगभग प्रवेश कर लिया।
भारत ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-4 मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट पर 237 रन पर रोक दिया और फिर 39.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Trending
जिसके बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 210 रन की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी कर पाकिस्तान को एक तरफे मुकाबले में हरा दिया।
आपको बता दें कि मैच के बाद कोच रवि शास्त्री ने दोनों दिग्गजों ने बात की और ये भी पूछा कि रिकॉर्डतोड़ साझेदारी के दौरान आपस में आप क्या - क्या बात कर रहे थे।
रोहित शर्मा ने कहा कि शुरूआत के 5 ओवर के दौरान हम सिर्फ क्रिकेट के बारे में ही बात कर रहे थे। इसके बाद हम जब 7-8 ओवर बल्लेबाजी करने लगे तो कुछ पुरानी बातों पर भी हमने बात की।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके अलावा रोहित ने कहा कि जह शिखर धवन पूरी तरह से सेट हो जाते हैं तो मेरे लिए अच्छा ये होता है कि उन्हें अकेला ही छोड़ दें।
देखिए वीडियो
Ravi Shastri presents the Hitman & Gabbar Show.
— BCCI (@BCCI) September 24, 2018
What happens when coach @RaviShastriOfc turns presenter and does a rendezvous with captain @ImRo45 & @SDhawan25 ? You wouldn't want to miss this - by @28anand
https://t.co/M8N2oSkwhN pic.twitter.com/gkP4PaKDQJ