विराट कोहली (Virat Kohli) फॉर्म में वापस आ चुके हैं। एशिया कप 2022 में अब तक खेले गए तीनों मैचों में किंग कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं पिछले दो मैचों में उनके बल्ले से 50 से ज्यादा रन निकले हैं। एशिया कप से पहले विराट खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ 60 रन की पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने बड़ी बात कही है।
विराट कोहली ने जो कुछ भी कहा है उसे हर एक शख्स को गौर से सुनना चाहिए। विराट कोहली के शब्द थे, 'देने वाला ऊपर वाला ही है जितना भी हाथ पैर-मार लो जब उसको देना है तभी देना है। कोई कुछ भी नहीं कर सकता इसके बार में मैं तो ऐसे ही जीता हूं। जब तक खेल रहा हूं जब तक काबिल हूं तब तक ऐसे ही खेलूंगा।'
जबसे विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी है तबसे वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर और दिल से सवालों का जवाब दे रहे हैं। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने धोनी से जुड़ा एक दिल छू लेने वाला किस्सा भी शेयर किया था। विराट कोहली ने कहा था कि उनके टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद केवल धोनी ने ही उन्हें मैसेज किया था।
everyone ignored this line in yesterday's pc pic.twitter.com/bRhy2NgkM8
— ravi bhai (@highon_beer) September 5, 2022