Asia Cup 2023: रोहित-कोहली ने वनडे में बनाया विराट वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बनी दुनिया की नंबर 1 जोड़ी
विराट कोहली और रोहित शर्मा 5000 वनडे साझेदारी रन बनाने वाले बल्लेबाजों की आठवीं जोड़ी बन गए।
एशिया कप 2023 में सुपर 4 के चौथे मैच में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 5000 वनडे साझेदारी रन बनाने वाले बल्लेबाजों की आठवीं जोड़ी बन गए। कोहली-रोहित से पहले भारतीय जोड़ियों में सचिन तेंदुलकर- सौरव गांगुली और रोहित- शिखर धवन ने 5000 रनों की वनडे साझेदारी की है। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वनडे इतिहास में जोड़ी के रूप में सबसे तेज 5,000 रन पूरे किए है। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स की जोड़ी के नाम था।
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वनडे इतिहास में जोड़ी के रूप में सबसे तेज 5,000 रन का आंकड़ा छूने का कारनामा करके दिखाया है। इन दोनों बल्लेबाजों ने 86 पारियों में ये कारनामा करके दिखाया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स की जोड़ी को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 97 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। रोहित-कोहली ने इस दौरान 18 बार शतकीय और 15 बार अर्धशतकीय साझेदारियां निभाई है।
Trending
Rohit Sharma and Virat Kohli become the FASTEST ever pair to 5000 ODI partnership runs - in 86 innings.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 12, 2023
Previous fastest was Gordon Greenidge and Desmond Haynes in 97 innings.#INDvSL #AsiaCup pic.twitter.com/dwgQ7Bx0x6
इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की सबसे बड़ी साझेदारी 2018 में गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आयी जब भारतीय टीम को 323 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करना था। इस मैच में इन दोनों ने 246 रनों की साझेदारी की। हालांकि इन दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ मात्र 10 (16) रन ही जोड़े। श्रीलंका के खिलाफ रोहित 48 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कोहली ने मात्र 3(12) रन बनाये।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Live Score
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।