Dasun Shanaka Run Out Drama:भारत औऱ श्रीलंका के बीच शुक्रवार (26 सितंबर) को दुबई में हुए एशिया कप 2025 का मुकाबला टाई हुआ और फिर सुपर ओवर में गया, जहां श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान अजब ड्रॉमा देखने को मिला।
अर्शदीप सिंह द्वारा डाले गए सुपर ओवर की चौथी गेंद पर दसुन शनाका को विकेटकीपर संजू सैमसन ने रनआउट किया। लेकिन रिप्ले के बाद अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव समेत भारतीय खिलाड़ी और दर्शकों में भ्रम की स्थिति बन गई की आखिरकार हुआ क्या है। शानका को रन आउट क्यों नहीं दिया गया, जबकि सैमसन का सीधा ध्रो विकेट पर लगा था और बल्लेबाज क्रीज से बाहर था।
दरअसल हुआ ये कि अर्शदीप सिंह की यॉर्कर गेंद पर शनाका शॉट मिस कर गए और हडबड़ी में रन लेने के लिए दौड़ पड़े। गेंद विकेटकीपर सैमसन के हाथों उन्होंने विकेट की थ्रो किया, इसके बीच अर्शदीप ने कैच की अपील कर दी। गेंद सीधा स्टंप्स पर जाकर लगी। लेकिन अंपायर ने अर्शदीप की अपील पर शनाका को कॉट बिहाइंड आउट दे दिया।