आगामी एशिया कप 2025 को लेकर अनिश्चितता अब खत्म होती दिख रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल छाए हुए हैं लेकिन इसी बीच एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये टूर्नामेंट सितंबर के पहले सप्ताह से आयोजित होने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव को देखते हुए इस साल के एशिया कप के भाग्य पर बड़ा सवालिया निशान लगा हुआ था। हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए एक सैन्य अभियान शुरू किया था। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी लेकिन फिर अंत में सीजफायर होने के बाद माहौल शांत हुआ।
ऐसे में एशिया कप 2025 को लेकर संशय का माहौल बना हुआ था लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 5 सितंबर से शुरू होने के आसार हैं और इसका आयोजन यूएई में होगा, जिसमें बीसीसीआई मेजबानी के अधिकार अपने पास रखेगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट के लिए 17 दिन का समय दिया गया है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और यूएई की टीमें शामिल होंगी।