आसिफ अली: 2 साल की बेटी की मौत का गम, आज भी सीने से लगा रखा है
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली (Asif Ali) ने मेला लूट लिया है। आसिफ अली ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को प्रभावित किया है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली (Asif Ali) ने मेला लूट लिया है। आसिफ अली ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को प्रभावित किया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे आसिफ अली के जीवन का वह पहलू जिसने उन्हें झकझोर कर रख दिया था और शायद ही आसिफ अली इस गम से कभी बाहर निकल पाएं।
आसिफ अली के लिए वो मनहूस साल था 2019 का जब उन्होंने अपनी 2 साल की बेटी नूर फातिमा को खो दिया था। कैंसर के चलते आसिफ अली की छोटी बच्ची का निधन हुआ था। आसिफ अली उस वक्त पाकिस्तान टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर था जब उनके साथ यह दुखद घटना घटी थी। इसके बाद आसिफ अली ने बीच में ही इंग्लैंड दौरा छोड़कर पाकिस्तान लौटने का फैसला किया था।
Trending
इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले दुखी पिता आसिफ अली ने बेटी के कैंसर के इलाज के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मेरी बेटी चौथी स्टेज के कैंसर से जूझ रही है। हमनें उसे इलाज के लिए अमेरिका के अस्पताल में भर्ती कराया है। मेरी बेटी के लिए आप सब दुआ करना।'
My daughter is fighting the stage IV cancer and we are taking her to US for her treatment. A big shout out to @usembislamabad and @USCGLahore for issuing the visa to us within an hour. Special thanks to Mike, Elizabeth, Tanveer & @TalhaAisham Bhai. Keep my princess in your Duas!
— Asif Ali (@AasifAli2018) April 22, 2019
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि आसिफ अली ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में जब उनकी टीम को 12 गेंदों पर 24 रनों की दरकार थी तब 19वें ओवर में 4 छक्के उड़ाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी आसिफ अली ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी।