Advertisement

आसिफ अली: 2 साल की बेटी की मौत का गम, आज भी सीने से लगा रखा है

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली (Asif Ali) ने मेला लूट लिया है। आसिफ अली ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को प्रभावित किया है।

Advertisement
Cricket Image for Asif Ali Daughter Noor Fatima Died After Cancer Treatment
Cricket Image for Asif Ali Daughter Noor Fatima Died After Cancer Treatment (Asif Ali daughter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 30, 2021 • 01:32 PM

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली (Asif Ali) ने मेला लूट लिया है। आसिफ अली ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को प्रभावित किया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे आसिफ अली के जीवन का वह पहलू जिसने उन्हें झकझोर कर रख दिया था और शायद ही आसिफ अली इस गम से कभी बाहर निकल पाएं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 30, 2021 • 01:32 PM

आसिफ अली के लिए वो मनहूस साल था 2019 का जब उन्होंने अपनी 2 साल की बेटी नूर फातिमा को खो दिया था। कैंसर के चलते आसिफ अली की छोटी बच्ची का निधन हुआ था। आसिफ अली उस वक्त पाकिस्तान टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर था जब उनके साथ यह दुखद घटना घटी थी। इसके बाद आसिफ अली ने बीच में ही इंग्लैंड दौरा छोड़कर पाकिस्तान लौटने का फैसला किया था।

Trending

इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले दुखी पिता आसिफ अली ने बेटी के कैंसर के इलाज के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मेरी बेटी चौथी स्टेज के कैंसर से जूझ रही है। हमनें उसे इलाज के लिए अमेरिका के अस्पताल में भर्ती कराया है। मेरी बेटी के लिए आप सब दुआ करना।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि आसिफ अली ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में जब उनकी टीम को 12 गेंदों पर 24 रनों की दरकार थी तब 19वें ओवर में 4 छक्के उड़ाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी आसिफ अली ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी।

Advertisement

TAGS Asif Ali
Advertisement