Asif Ali and Keemo Paul (Twitter)
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में जमैका तलावाहस के तरफ से खेलने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली एक विवाद में फंस गए है। जिसके चलते मैच रैफरी उनके खिलाफ कोई एक्शन ले सकते हैं।
दरअसल 25 अगस्त को क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम पर जमैका तलावास और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच हुए मैच के आसिफ अली गुयाना के गेंदबाज कीमो पॉल की गेंद पर क्रिस ग्रीन को कैच दे बैठे। आसिफ ने 6 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर कीमो का शिकार बने।
विकेट लेने के बाद कीमो ने आसिफ को कुछ कहा, जिसके बाद वह गुस्सा काबू नहीं कर पाए। आसिफ ने पवेलियन की तरफ लौटते हुए पीछे खड़े कीमो की तरफ बल्ला घुमाया, जो उनके मुंह के बहुत करीब से गया। अगर बल्ला थोड़ा और करीब होता को कीमो चोटिल हो सकते थे।