Advertisement

स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को तोड़ना पड़ा आसिफ और हैदर को भारी, PSL के फाइनल मुकाबले से किया निलंबित

पेशावर जाल्मी के हैदर अली और उमेद आसिफ को स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर मुल्तान सुल्तान के साथ होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फाइनल मुकाबले से निलंबित कर दिया गया है। पीएसएल ने बयान जारी

IANS News
By IANS News June 25, 2021 • 16:03 PM
Cricket Image for Asif And Haider Suspended From The Final Match Of Psl For Violating Security And H
Cricket Image for Asif And Haider Suspended From The Final Match Of Psl For Violating Security And H (Image Source: Google)
Advertisement

पेशावर जाल्मी के हैदर अली और उमेद आसिफ को स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर मुल्तान सुल्तान के साथ होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फाइनल मुकाबले से निलंबित कर दिया गया है।

पीएसएल ने बयान जारी कर बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार किया, जिसके बाद इन्हें पीएसएल के छठे संस्करण के खिताबी मुकाबले से निलंबित किया गया।

Trending


बयान में कहा गया कि हैदर को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर रखा गया है। पीएसएल ने बताया कि हैदर और आसिफ बायो बबल के बाहर लोगों से मिले और इन्होंने इस दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया।

पीएसएल ने बयान जारी कर कहा, "यह घटना बुधवार को घटी और फैसला गुरुवार को टूर्नामेंट कोविड-19 मैनेजमेंट पैनल जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य ऑपरेटिंग अधिकारी सलमान नासिर और पीएसएल-6 के प्रमुख बाबर हामिद ने लिया।"

बयान में कहा कि दोनों क्रिकेटरों ने घटना के बाद किसी भी समय किसी भी अन्य टीम के सदस्यों के साथ बातचीत नहीं की और उन्हें कमरे के आईसोलेशन में रखा गया।
 


Cricket Scorecard

Advertisement