स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को तोड़ना पड़ा आसिफ और हैदर को भारी, PSL के फाइनल मुकाबले से किया निलंबित
पेशावर जाल्मी के हैदर अली और उमेद आसिफ को स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर मुल्तान सुल्तान के साथ होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फाइनल मुकाबले से निलंबित कर दिया गया है। पीएसएल ने बयान जारी
पेशावर जाल्मी के हैदर अली और उमेद आसिफ को स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर मुल्तान सुल्तान के साथ होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फाइनल मुकाबले से निलंबित कर दिया गया है।
पीएसएल ने बयान जारी कर बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार किया, जिसके बाद इन्हें पीएसएल के छठे संस्करण के खिताबी मुकाबले से निलंबित किया गया।
Trending
बयान में कहा गया कि हैदर को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर रखा गया है। पीएसएल ने बताया कि हैदर और आसिफ बायो बबल के बाहर लोगों से मिले और इन्होंने इस दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया।
पीएसएल ने बयान जारी कर कहा, "यह घटना बुधवार को घटी और फैसला गुरुवार को टूर्नामेंट कोविड-19 मैनेजमेंट पैनल जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य ऑपरेटिंग अधिकारी सलमान नासिर और पीएसएल-6 के प्रमुख बाबर हामिद ने लिया।"
बयान में कहा कि दोनों क्रिकेटरों ने घटना के बाद किसी भी समय किसी भी अन्य टीम के सदस्यों के साथ बातचीत नहीं की और उन्हें कमरे के आईसोलेशन में रखा गया।