AUS vs ENG: एशेज टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 14 रनों से करारी शिकस्त दी है। ऑस्ट्रेलिया को मिली इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड। स्कॉट बोलैंड ने 32 साल की उम्र में अपने डेब्यू मैच में ही धागा खोल दिया। बोलैंड ने दूसरी पारी में धारधार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सात रन देकर छह विकेट झटके।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। स्कॉट बोलैंड के बारे में यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि वह एक आदिवासी क्रिकेटर हैं। जेसन गिलेस्पी के बाद टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल किए गए वह दूसरे आदिवासी पुरुष क्रिकेटर बने। इसके अलावा वह टेस्ट खेलने वाले चौथे आदिवासी क्रिकेटर हैं।
जेसन गिलेस्पी और स्कॉट बोलैंड के अलावा महिला क्रिकेटर्स में थॉमस और एश्लेघ गार्डनर भी आदिवासी क्रिकेटर हैं। बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले जोश हेजलवुड चोटिल हो गए थे जिसके चलते स्कॉट बोलैंड को डेब्यू का मौका मिल पाया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जब जोश हेजलवुड की वापसी होगी तब मैनेजमेंट स्कॉट बोलैंड पर भरोसा जताता है या नहीं।
We caught up with the man of the moment @sboland24 shortly after his instantly iconic performance at the 'G!#Ashes | @alintaenergy pic.twitter.com/f5vY889xEf
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2021