AUS vs IND: CA Apologizes To India Post SCG Crowd Racial Abuse ()
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में उपजे नस्लीय विवाद पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भारतीय टीम से माफी मांगी है। सीए ने कहा कि वह इस मामले में आईसीसी की जांच का इंतजार कर रही है।
भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन शनिवार को दर्शकों की तरफ से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करने की शिकायत की थी। रविवार को भी यह जारी रहा और सिराज ने इस मामले को उठाया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की इंटिग्रिटी यूनिट के मुखिया सीन कैरोल ने कहा है कि जिन लोगों ने बुमराह और सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।