Advertisement

AUS vs IND: तीसरे टेस्ट से पहले क्यूरेटर एडम लुइस ने बताई सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच के बारे में खास बातें

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) की पिच अच्छी होगी और संभवत: उसी तरह की होगी जिस तरह की न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच पिछले साल हुए मैच की थी। एससीजी के क्यूरेटर एडम लुइस ने यह बात कही है। एससीजी पर

Advertisement
Image of Cricket Sydney Cricket Ground Pitch
Image of Cricket Sydney Cricket Ground Pitch (Sydney Cricket Ground Pitch (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Jan 06, 2021 • 03:01 PM


सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) की पिच अच्छी होगी और संभवत: उसी तरह की होगी जिस तरह की न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच पिछले साल हुए मैच की थी। एससीजी के क्यूरेटर एडम लुइस ने यह बात कही है। एससीजी पर गुरुवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है।

IANS News
By IANS News
January 06, 2021 • 03:01 PM

लुइस ने बुधवार सुबह कहा, "यह काफी सामान्य रहने वाली है.. मुझे लगता है कि इसमें तेजी होगी। हम हमेशा इसमें तेजी से शुरुआत करते हैं। इसके बाद यह पारंपरिक एससीजी विकेट बन जाती है। मेरी चिंता इस सप्ताह का मौसम है। हम पहले दिन सर्वश्रेष्ठ विकेट देने की कोशिश करेंगे। इसके बाद यह हमारे हाथ से निकल जाती है।"

Trending

पिछले साल नाथन लॉयन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट लिए थे।

लुइस ने कहा, "हर साल मौसम अलग होता है। हमने उन्हें सख्त विकेट देने की कोशिश की है जिस पर अच्छी घास होगी। एक बार पहली गेंद फेंकी गई तो फिर उसके बाद यह मेरे हाथ में नहीं रहेगी।"

उन्होंने कहा, "तीन साल पहले, इंग्लैंड ने यहां मैच खेला था। दिन में तापमान 30-40 डिग्री सेल्सियस रहता था। उस समय गर्मी, हवाएं चल रही थीं। इस साल से काफी अलग है। इस समय उमस, बारिश और बादल छाए हुए हैं। तीन दिन पहले ही हमने सूर्य की रौशनी देखी है। हम जो हो सकता है कर रहे हैं।"

Advertisement

Advertisement