Image of Cricket Sydney Cricket Ground Pitch (Sydney Cricket Ground Pitch (Image Source: Google))
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) की पिच अच्छी होगी और संभवत: उसी तरह की होगी जिस तरह की न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच पिछले साल हुए मैच की थी। एससीजी के क्यूरेटर एडम लुइस ने यह बात कही है। एससीजी पर गुरुवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है।
लुइस ने बुधवार सुबह कहा, "यह काफी सामान्य रहने वाली है.. मुझे लगता है कि इसमें तेजी होगी। हम हमेशा इसमें तेजी से शुरुआत करते हैं। इसके बाद यह पारंपरिक एससीजी विकेट बन जाती है। मेरी चिंता इस सप्ताह का मौसम है। हम पहले दिन सर्वश्रेष्ठ विकेट देने की कोशिश करेंगे। इसके बाद यह हमारे हाथ से निकल जाती है।"
पिछले साल नाथन लॉयन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट लिए थे।