ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (8 दिसंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत को 12 रनों से हरा दिया। हालांकि भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। हालांकि, इस जीत के साथ कंगारूओं ने भारत के खिलाफ अपनी धरती पर दूसरी बार क्लीन स्वीप को टाल दिया। इस मैच में अगर दोनों टीमों के बीच जीत और हार का अंतर देखा जाए, तो फील्डिंग ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एकतरफ भारतीय टीम ने इस आखिरी मैच में जितनी खराब फील्डिंग की, शायद ही फैंस ने टीम इंडिया से ऐसी उम्मीद की होगी। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग की बात की जाए तो शायद वो ये मुकाबला अपनी कैचिंग और ग्राउंड फील्डिंग की वजह से ही जीते। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डैनियल सैम्स ने गेंद से तो कुछ कमाल नहीं किया, लेकिन उन्होंने मैदान पर दो ऐसे कैच पकड़े जिन्होंने भारत से मैच को बहुत दूर कर दिया।
How has Daniel Sams managed to pull that off?! #AUSvIND pic.twitter.com/BLdaVxgGMr
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2020
सैम्स ने सबसे पहले खतरनाक दिख रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का कैच पकड़ा और ये कैच इतना मुश्किल था कि शायद और कोई खिलाड़ी नहीं पकड़ पाता। धवन 21 गेंदों में 28 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो मैच को ऑस्ट्रेलिया से दूर ले जाएंगे, मगर स्वैप्सन की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने के चक्कर में वो सैम्स के हाथों कैच हो गए। सैम्स ने सिर्फ शिखर का ही हैरतअंगेज कैच नहीं पकड़ा बल्कि इसके बाद उन्होंने विराट कोहली का कैच पकड़ कर मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया।
Is that the game? Tye gets the huge wicket of Kohli!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2020
Live #AUSvIND: https://t.co/SVToo67My2 pic.twitter.com/6x8gaanIJR