AUS vs IND: Pat Cummins is confident for a strong Comeback in last 2 matches (Pat Cummins(Credit-Twitter))
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जल्दी फॉर्म में लौटेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर तीसरे टेस्ट मैच के लिए फिट लग रहे हैं।
स्मिथ और लाबुशेन भारत के साथ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी तक ज्यादा रन नहीं कर पाए हैं। स्मिथ ने चार पारियों में महज 3.33 औसत से रन बनाए हैं जबकि लाबुशेन ने हालांकि स्मिथ से बेहतर किया है और चार पारियों में 32.25 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक कोई अर्धशतक नहीं जमाया है।
कमिंस ने कहा कि उनकी टीम के नंबर-3 और नंबर-4 बल्लेबाजों को फॉर्म हासिल करने के लिए ज्यादा पीछे देखने की जरूरत नहीं है।