AUS vs IND: Records and some major stats at Adelaide test (IND vs AUS: Test Match)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 8 विकेट से हार मिली। इस मैच में भारत की दूसरी पारी 36 रनों पर ही सिमट गई और आखिरी के बल्लेबाज मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे।
इस मैच में जोश हेजलवुड ने पांच विकेट तथा पैट कमिंस ने 4 विकेट अपने नाम किए। इस टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों के तरफ से कुछ जबरदस्त रिकॉर्ड देखने को मिलें। आइए एक नजर डालते है उन आंकड़ों पर।
1) टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे कम स्कोर - भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रनों पर ढ़ेर हो गई। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की एक पारी में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया चौथा सबसे कम स्कोर है।