AUS vs IND: एडिलेड के मैदान पर आग उगलता है विराट कोहली का बल्ला, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज अच्छी रही थी। कोहली ने तीन वनडे मुकाबले में कुल 173 रन बनाए थे तो वहीं तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उन्होंने 134 रन बनाए थे।
भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज अच्छी रही थी। कोहली ने तीन वनडे मुकाबले में कुल 173 रन बनाए थे तो वहीं तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उन्होंने 134 रन बनाए थे।
अब भारतीय टीम 17 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। यह मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा और ऐसे में विराट कोहली के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा। अपने पूरे टेस्ट करियर में विराट कोहली ने एडिलेड के मैदान पर ढ़ेरों रन बनाए है।
Trending
एडिलेड के मैदान पर कोहली ने कुल 3 मुकाबले खेले है जिसकी 6 पारियों में उन्होंने कुल 431 रन बनाने का कारनामा किया है। इस दौरान इस शानदार बल्लेबाज ने 3 बेजोड़ शतक जमाए और तब इनका उच्चतम स्कोर 141 रनों का रहा है। ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर विराट कोहली का औसत 71.83 का है।
इस मैदान के अलावा सीर्फ ऐसे दो ही क्रिकेट मैदान है जहां विराट कोहली ने इससे अधिक रन जमाए हो। कोहली ने दिल्ली के अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में पर सबसे ज्यादा 467 रन बनाए है। इसके बाद उन्होंने मुंबई के वानखेड़े मैदान पर 433 रन बनाए है और तीसरे स्थान पर एडिलेड का मैदान है जहां उनके बल्ले से कुल 431 रन निकले है।
Virat Kohli At Adelaide Oval
- Matches- 3
- Innings- 6
- Runs- 432
- Hundreds- 3
- High Score- 141
- Average- 71.83
- Strike Rate- 57.16