Advertisement

AUS vs IND: इस पूर्व क्रिकेटर ने सुनाया फरमान, कहा तीसरे टेस्ट के लिए हर्षित की जगह आकाश दीप को खिलाये

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का कहना है कि भारत ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीसरे टेस्ट के लिए हर्षित राणा की जगह आकाश दीप को शामिल करके टीम को मजबूती दे सकता है।

Advertisement
AUS vs IND: इस पूर्व क्रिकेटर ने सुनाया फरमान, कहा तीसरे टेस्ट के लिए हर्षित की जगह आकाश दीप को खिला
AUS vs IND: इस पूर्व क्रिकेटर ने सुनाया फरमान, कहा तीसरे टेस्ट के लिए हर्षित की जगह आकाश दीप को खिला (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Dec 10, 2024 • 08:55 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) की जगह आकाश दीप (Akash Deep) को खिलाना चाहिए। इस पर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि आकाश दीप को टीम में शामिल करना भारत के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दे सकता है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
December 10, 2024 • 08:55 PM

मांजरेकर ने कहा कि, "हर्षित राणा की जगह पर नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा हो सकता है। अगर पिच पूरी तरह से तेज गेंदबाजों के लिए है, तो आकाश दीप चौथे तेज गेंदबाज के रूप में खेल सकते हैं। भारत को इस बारे में ध्यान से सोचने की जरूरत है। बुमराह, सिराज, हर्षित राणा या आकाश दीप के साथ गेंदबाजी लाइनअप थोड़ा कमजोर लग रहा है, अगर पिच ब्रिसबेन में एडिलेड जैसी फ्लैट हुई तो। वरना, यह ठीक रहेगा।"

Trending

भारत के कप्तान रोहित शर्मा के सामने गाबा टेस्ट में मुश्किल फैसला है। सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, इसलिए अनुभव और नए विकल्पों के बीच सही संतुलन बनाना जरूरी होगा। भारत आकाश दीप को चुने, या वही कॉम्बिनेशन बनाए रखे। भारत को एडिलेड में हुई गेंदबाजी की गलतियों को सुधारने पर होगा। आकाश हर्षित के मुकाबले इस समय ज्यादा अच्छे और अनुभवी गेंदबाज है। वो ब्रिसबेन में खेलते है तो टीम को मजबूती मिलेगी। उनके टीम में आने से जसप्रीत बुमराह के कंधों से बोझ कम होगा। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर चल रही है। पहला टेस्ट मैच भारत ने 295 रन से जीतकर सीरीज की अच्छी शुरुआत की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट मैच 10 विकेट से जीतकर शानदार वापसी की। ऐसे में ब्रिस्बेन में होना वाला तीसरा टेस्ट एक महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला है क्योंकि भारत सीरीज में वापसी करना और लय हासिल करना चाहता है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रविंद्र जड़ेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा , अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

Advertisement

Advertisement