ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) की जगह आकाश दीप (Akash Deep) को खिलाना चाहिए। इस पर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि आकाश दीप को टीम में शामिल करना भारत के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दे सकता है।
मांजरेकर ने कहा कि, "हर्षित राणा की जगह पर नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा हो सकता है। अगर पिच पूरी तरह से तेज गेंदबाजों के लिए है, तो आकाश दीप चौथे तेज गेंदबाज के रूप में खेल सकते हैं। भारत को इस बारे में ध्यान से सोचने की जरूरत है। बुमराह, सिराज, हर्षित राणा या आकाश दीप के साथ गेंदबाजी लाइनअप थोड़ा कमजोर लग रहा है, अगर पिच ब्रिसबेन में एडिलेड जैसी फ्लैट हुई तो। वरना, यह ठीक रहेगा।"
भारत के कप्तान रोहित शर्मा के सामने गाबा टेस्ट में मुश्किल फैसला है। सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, इसलिए अनुभव और नए विकल्पों के बीच सही संतुलन बनाना जरूरी होगा। भारत आकाश दीप को चुने, या वही कॉम्बिनेशन बनाए रखे। भारत को एडिलेड में हुई गेंदबाजी की गलतियों को सुधारने पर होगा। आकाश हर्षित के मुकाबले इस समय ज्यादा अच्छे और अनुभवी गेंदबाज है। वो ब्रिसबेन में खेलते है तो टीम को मजबूती मिलेगी। उनके टीम में आने से जसप्रीत बुमराह के कंधों से बोझ कम होगा।