Image of Cricket Tim Paine (Tim Paine (Image Source: Google))
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की दावेदार दिख रही थी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। ऋषभ पंत की 97 रनों की पारी ने भारत को मैच में वापस ला दिया, लेकिन पंत पहले ही आउट हो गए होते अगर आस्ट्रेलियाई कप्तान दो बार उनका कैच नहीं छोड़ते तो।
पेन ने मैच के बाद कैच छोड़ने की जिम्मेदारी ली और साथ ही कहा कि इसे पचा पाना मुश्किल है।
पेन ने कहा, "हमने काफी सारे मौके बनाए। हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। इसलिए इसे पचा पाना मुश्किल है। मैं कैच छोड़ने की अपनी गलती मानता हूं।"