AUS VS IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरे टी-20 मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद कम ही की जाती है। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 14वें ओवर के दौरान भारतीय फिल्डर संजू सैमसन ने हवा में उड़कर शानदार फील्डिंग की और छक्का जाती गेंद को बाउंड्री से बाहर फेंककर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बचाए।
ग्लेन मैक्सवेल ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में ताबड़तोड़ शॉट खेला। इस शॉट को खेलने के बाद मैक्सवेल निश्चिंत थे कि गेंद आराम से सीमा रेखा पार कर जाएगी लेकिन बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे सैमसन ने कुछ ऐसा कर दिया जिसने मैक्सवेल समेत सभी को हैरान कर दिया।
संजू सैमसन ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए लगभग बाउंड्री के पार चली गई गेंद को उड़कर पकड़ा और फिर उसे बाउंड्री के अंदर फेंककर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बचाने का काम किया। ऐसा पहली बार नहीं है कि संजू सैमसन ने अपनी फील्डिंग से सभी को इम्प्रेस किया हो। इससे पहले भी कई बार सैमसन को मैदान पर ऐसा करिश्मा करते हुए देखा जा चुका है।
Sanju Samson with a piece of brilliance on the boundary!!!#AUSvsIND pic.twitter.com/fjotcq8tH0
— Amelia Kerr (@sudharsanak1010) December 8, 2020