Advertisement

AUS VS IND: मैदान पर 'सुपरमैन' बने संजू सैमसन, हैरतअंगेज फील्डिंग कर सभी को किया हैरान

AUS VS IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरे टी-20 मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद कम ही की जाती है। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 14वें ओवर के दौरान भारतीय फिल्डर संजू सैमसन ने...

Advertisement
AUS VS IND unbelievable fielding from Sanju Samson in third t 20 against australia in hindi
AUS VS IND unbelievable fielding from Sanju Samson in third t 20 against australia in hindi (Sanju Samson fielding)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 08, 2020 • 03:14 PM

AUS VS IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरे टी-20 मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद कम ही की जाती है। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 14वें ओवर के दौरान भारतीय फिल्डर संजू सैमसन ने हवा में उड़कर शानदार फील्डिंग की और छक्का जाती गेंद को बाउंड्री से बाहर फेंककर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बचाए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 08, 2020 • 03:14 PM

ग्लेन मैक्सवेल ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में ताबड़तोड़ शॉट खेला। इस शॉट को खेलने के बाद मैक्सवेल निश्चिंत थे कि गेंद आराम से सीमा रेखा पार कर जाएगी लेकिन बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे सैमसन ने कुछ ऐसा कर दिया जिसने मैक्सवेल समेत सभी को हैरान कर दिया।

Trending

संजू सैमसन ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए लगभग बाउंड्री के पार चली गई गेंद को उड़कर पकड़ा और फिर उसे बाउंड्री के अंदर फेंककर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बचाने का काम किया। ऐसा पहली बार नहीं है कि संजू सैमसन ने अपनी फील्डिंग से सभी को इम्प्रेस किया हो। इससे पहले भी कई बार सैमसन को मैदान पर ऐसा करिश्मा करते हुए देखा जा चुका है।

बता दें कि भारतीय टीम टी-20 सीरीज पर 2-0 से पहले ही कब्जा कर चुकी है। टीम इंडिया तीसरे टी-20 मुकाबले को भी जीतकर ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। अगर भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो फिर टेस्ट सीरीज से पहले यह जीत उनको काफी मोटिवेट करेगी।

Advertisement

Advertisement