यह खिलाड़ी होगा तीसरे टी-20 मुकाबले में ड्रॉप, कोहली को दो मैचों के बाद है बदलाव की आदत: वीरेन्द्र सहवाग
Australia vs India: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। सहवाग क्रिकेट पर अपनी पैनी नजरें बनाए रहते हैं और फैंस भी उनकी बातों को सुनना पसंद करते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया
Australia vs India: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। सहवाग क्रिकेट पर अपनी पैनी नजरें बनाए रहते हैं और फैंस भी उनकी बातों को सुनना पसंद करते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 मुकाबले से पहले सहवाग ने टीम इंडिया के सिलेक्शन प्रोसेस को लेकर बड़ी बात कही है।
सहवाग ने महसूस किया कि तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया संजू सैमसन को ड्रॉप कर सकती है। सोनी टेन नेटवर्क में एक शो के दौरान सहवाग ने कहा कि, 'संजू सैमसन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं जो ड्रॉप हों। यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यह सही होगा। मुझे नहीं लगता कि टीम को जबरदस्ती बदलाव करने की आवश्यकता है। लेकिन अगर मनीष पांडे फिट होते हैं तो फिर वह टीम में वापसी कर सकते हैं।'
Trending
सहवाग ने आगे कहा, 'मैं केवल एक उम्मीदवार को देख सकता हूं, संजू सैमसन जिन्होंने दो गेम खेले हैं और उन्होंने रन नहीं बनाए हैं। इसलिए जैसा की विराट कोहली को दो मैचों के बाद बदलाव करने की आदत है, इसलिए यह संभव हो सकता है कि वह तीसरे टी-20 मुकाबले में संजू सैमसन को ड्रॉप कर दें।'
बता दें कि भारत ने टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दोनों टी-20 मुकाबलों में हराया है ऐसे में टीम इंडिया तीसरे टी-20 मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। अगर भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो फिर टेस्ट सीरीज से पहले यह उसके लिए बूस्टर का काम कर सकता है।