पहले टेस्ट मैच में कंगारूओं के हाथों अचानक धराशायी होने के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि इस हार के बाद क्या भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) बचा पाएगी? एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को ही मेजबान आस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। गुलाबी गेंद से खेला गया यह डे-नाइट टेस्ट मैच भारत के लिए भूलने वाला रहा।
टेस्ट इतिहास में यह 35वीं बार है जब भारत ने एशिया के बाहर दो या उससे ज्यादा के मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच गंवाया है। इन 35 मौकों पर जब भी भारत पहला टेस्ट मैच हारा है, तो 31 बार उसे सीरीज गंवानी पड़ी है और इनमें से केवल तीन बार ही भारतीय टीम सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रही है।
भारत ने 1980-81 में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई थी। इसके अलावा उसने 2002 में भी इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद सीरीज ड्रॉ कराई थी।