श्रीलंका के साथ मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने जो किया शायद ही इसे कभी वो भूल पाएं। जहां एक ओर हर कंगारू बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों की गेंदों पर नाचता दिखा वहीं दूसरी तरफ मार्कस स्टोइनिस ने लंकाई गेंदबाजों को ही नचा दिया। मार्कस स्टोइनिस ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को इतना कूटा, इतना कूटा कि मैच ही एकतरफा हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में ही रनचेज कर लिया।
देखा हुआ है, पर जल्दी से दोहरा लेते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। श्रीलंकाई पारी के हीरो असलंका रहे जिन्होंने 25 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। वहीं पथुम निसांका ने 40 रनों की पारी खेली।
यह भी पढे़ं: VIDEO: कभी नहीं देखा होगा राहुल द्रविड़ का ऐसा रूप, चेहरे पर दिखे दिल के भाव
Marcus Stoinis' power is unbelievable. pic.twitter.com/MU6U1n37hs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2022