Advertisement

पर्थ में ड्रामा: मिचेल स्टार्क ने धनंजय डी सिल्वा को 2 बार दी मांकडिंग करने की धमकी

मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी 20 विश्व कप 2022 सुपर 12 के ग्रुप-1 के मैच में नॉन-स्ट्राइकर धनंजय डी सिल्वा को दो बार चेतावनी दी। मिचेल स्टार्क बल्लेबाज की इस बात को लेकर खफा थे।

Advertisement
Cricket Image for Mitchell Starc Warned Dhananjaya De Silva T20 World Cup 2022
Cricket Image for Mitchell Starc Warned Dhananjaya De Silva T20 World Cup 2022 (Australia vs Sri Lanka)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 25, 2022 • 06:01 PM

Australia vs Sri Lanka: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान घटनाओं का एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिला। मिचेल स्टार्क ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप के सुपर 12 के  दूसरे मैच के दौरान नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा को दो बार चेतावनी दी। वह वाक्या श्रीलंकाई पारी के पांचवें ओवर के अंत में हुआ जहां स्टार्क को बल्लेबाज के साथ उलझते हुए देखा गया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 25, 2022 • 06:01 PM

जाने माने पत्रकार भरत सुंदरसन ने ट्विटर पर घटनाओं को विस्तार से समझाने की कोशिश करते हुए लिखा, 'ओवर के अंत में कुछ ड्रामा हुआ है। मिचेल स्टार्क ने दो बार धनंजय डी सिल्वा को चेतावनी दी। मिचेल स्टार्क ने धनंजय डी सिल्वा को जल्दी क्रीज छोड़ने के लिए फटकारा वहीं ओवर के अंत में उन दोनों के बीच चैट जारी रही।'

Trending

यह भी पढ़ें: VIDEO: भारत-पाक फैंस ने भूली लड़ाई, 'पसूरी' गाने पर जमकर नाचा

बता दें कि आउट करने का ये तरीका (मांकडिंग) हाल के दिनों में बहस और चर्चा का एक प्रमुख विषय रहा है। खासकर जब से भारत की महिला ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने लॉर्ड्स में तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड की चार्लोट डीन को मांकडिंग करके आउट किया था।

यह भी पढ़ें: जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां विराट कोहली खड़े होते हैं

इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने खुद पिछले हफ्ते कैनबरा में तीसरे टी 20 आई के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को चेतावनी दी थी। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से शिक्सत दी थी। वहीं श्रींलका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में खबर लिखे जाने तक लंकाई टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं।

Advertisement

Advertisement