Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : स्टार्क और पूरन थे अगली बॉल के लिए तैयार, लेकिन DRS ने बदल दिए ज़ज्बात

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कैरेबियाई टीम 20 ओवर में सिर्फ 145 रन ही बना पाई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 05, 2022 • 15:28 PM
Cricket Image for VIDEO : स्टार्क और पूरन थे अगली बॉल के लिए तैयार, लेकिन DRS ने बदल दिए ज़ज्बात
Cricket Image for VIDEO : स्टार्क और पूरन थे अगली बॉल के लिए तैयार, लेकिन DRS ने बदल दिए ज़ज्बात (Image Source: Google)
Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींसलैंड में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य मिला है। दो मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने अपने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए कैरेबियाई टीम को 20 ओवर मे सिर्फ 145 पर रोक दिया।

इस मैच में मिचेल स्टार्क भी एक्शन में दिखे और उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 40 रन देकर 2 विकेट लिए और इनमें से एक विकेट था निकोलस पूरन का, जो 5 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, वो जिस तरह से आउट हुए उसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

Trending


दरअसल, हुआ ये कि वेस्टइंडीज की पारी का 11वां ओवर स्टार्क कर रहे थे और इस ओवर की पांचवीं गेंद स्टार्क ने यॉर्कर डाल दी। इस तेज़ यॉर्कर का पूरन के पास कोई जवाब नहीं था और गेंद उनके पैड पर लगने के बाद वो औंधे मुंह ज़मीन पर गिर पड़े। गेंद पैड्स पर लगते ही मिचेल स्टार्क ने अपील शुरू कर दी लेकिन टीम के बाकी किसी भी खिलाड़ी ने उनका इस अपील में साथ नहीं दिया क्योंकि सभी को लगा कि शायद गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही है या हो सकता है कि बल्ले का किनारा भी लगा हो। हालांकि, बाद में स्टार्क के कहने पर कप्तान आरोन फिंच ने रिव्यू ले लिया।

Also Read: Live Cricket Scorecard

इसके बाद जब थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखा तो पाया कि पूरन स्टंप्स के सामने पाए गए हैं और उन्हें आउट दे दिया गया। जैसे ही थर्ड अंपायर ने स्टार्क को आउट दिया कैमेरा पर स्टार्क का रिएक्शन देखन लायक था। एक समय तो वो भी अपने रनअप पर जाकर गेंद करने के बारे में सोच रहे थे लेकिन जब उन्होंने स्क्रीन पर देखा तो एकदम से कंगारू टीम और स्टार्क के चेहरे पर मुस्कान आ गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।


Cricket Scorecard

Advertisement