VIDEO: बौने साबित हुए पैट कमिंस, शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे ने दिखाया आईना
शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल आक्रामक रुख में दिखे और कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ ही हमला बोल दिया।
Tagenarine Chanderpaul: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान पर महान शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल ने अपनी बैटिंग से सभी का ध्यान खींचा है। डेब्यू कर रहे जूनियर चंद्रपॉल आक्रामक रुख में दिखे और कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ ही हमला बोल दिया। पैट कमिंस आग उगल रहे थे लेकिन, तेजनारायण चंद्रपॉल के सामने वो फीके नजर आए।
15वें ओवर की दूसरी गेंद पर पैट कमिंस की शॉर्ट बॉल को तेजनारायण चंद्रपॉल ने देखते हुए भाप लिया। तेजनारायण चंद्रपॉल साइट हटे और लॉन्ग लेग की दिशा में गेंद को छक्के के लिए भेज दिया। तेजनारायण चंद्रपॉल के इस शॉट में उनके पिता शिवनारायण चंद्रपॉल की झलक नजर आ रही थी।
Trending
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। दूसरे दिन दूसरे सत्र का खेल खत्म होने के बाद 598-4 के स्कोर पर कंगारू टीम ने पारी घोषित की। मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बल्ले से दोहरा शतक निकला वहीं ट्रेविस हेड 99 रन बनाकर आउट हुए।
A chip off the 'ol block!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 1, 2022
Tagenarine Chanderpaul looking every bit a Test player already! #PlayOfTheDay #AUSvWI | @nrmainsurance pic.twitter.com/lcLmI5yD4M
यह भी पढ़ें: AUS Vs WI: दर्द से कराह उठे शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण, प्राइवेट पार्ट में जा लगी गेंद
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 74 रन बना लिए हैं। तेजनारायण चंद्रपॉल 47 और क्रेग ब्रैथवेट 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।