Advertisement

AUS vs WI: दर्द से कराह उठे शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण, प्राइवेट पार्ट में जा लगी गेंद

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन तेजनारायण चंद्रपॉल दर्द से कराहते हुए नजर आए। जोश हेजलवुड की गेंद उनके प्राइवेट पार्ट पर जा लगी थी।

Advertisement
Cricket Image for Aus Vs Wi Josh Hazlewood Bowl Hit Tagenarine Chanderpaul
Cricket Image for Aus Vs Wi Josh Hazlewood Bowl Hit Tagenarine Chanderpaul (Tagenarine Chanderpaul)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 01, 2022 • 02:59 PM

Tagenarine Chanderpaul: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में सभी की निगाहें महान शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल पर टिकी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 598 का पहाड़ जैसा स्कोर बनाकर पारी घोषित की जिसके बाद वेस्टइंडीज के लिए तेजनारायण चंद्रपॉल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे। तेजनारायण चंद्रपॉल के साथ लाइव मैच के दौरान एक दुर्घटना घटी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 01, 2022 • 02:59 PM

जोश हेजलवुड द्वारा फेंके जा रहे 6वें ओवर की आखिरी गेंद पर तेजनारायण चंद्रपॉल के प्राइवेट पार्ट पर सनसनाती गेंद लगी जिसके बाद उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया। जोश हेजलवुड द्वारा फेंकी गई 134kph की रफ्तार वाली शॉर्ट लेंथ बॉल को खेलने के लिए तेजनारायण चंद्रपॉल सफल हो रहे थे। लेकिन, ऐसा करने से वो चूक गए।

Trending

जैसे ही गेंद तेजनारायण चंद्रपॉल को लगी उसके तुरंत बाद दर्द से तड़पते हुए वो मैदान पर लेट गए। हालांकि, उनको इतनी गंभीर चोट नहीं लगी और उन्होंने आगे खेलना जारी रखा। वहीं अगर मैच की बात करें तो फिलहाल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: 'Bazball के अस्तित्व में आने से पहले वीरेंद्र सहवाग था', इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिलाई वीरू की याद

ऑस्ट्रेलिया ने 598-4 के स्कोर पर पारी घोषित की। मार्नस लाबुशे और स्टीव स्मिथ के बल्ले से दोहरा शतक निकला वहीं ट्रेविस हेड 99 रन बनाकर आउट हुए। खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 53 रन बना लिए हैं। तेजनारायण चंद्रपॉल 29 और क्रेग ब्रैथवेट 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Advertisement

Advertisement