Advertisement

एश्टन एगर ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, 2 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल

Ashton Agar All Time XI: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी एश्टन एगर (Ashton Agar) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

Advertisement
Cricket Image for Aussie Allrounder Ashton Agar Picks His All Time Xi
Cricket Image for Aussie Allrounder Ashton Agar Picks His All Time Xi (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 02, 2021 • 11:33 AM

Ashton Agar All Time XI: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी एश्टन एगर (Ashton Agar) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। एश्टन एगर जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कई मुकाबलों में अहम योगदान दिया उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। एश्टन एगर की प्लेइंग इलेवन में 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 02, 2021 • 11:33 AM

एश्टन एगर ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भी ठीक-ठाक भरोसा जताया है। एश्टन एगर ने अपनी टीम में 2 भारतीय खिलाड़ी को चुना है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर एस्टन आगर की ऑल टाइम इलेवन में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। 

Trending

इसके अलावा एश्टन एगर ने अपनी टीम में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी बतौर ओपनल शामिल किया है। एश्टन एगर की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा को शामिल नहीं किया है। एस्टन आगर ने अपनी टीम का कप्तान रिकी पॉटिंग को बनाया है।

कुछ इस तरह से नजर आती है एश्टन एगर की ऑल टाइम इलेवन टीम: वीरेंद्र सहवाग, जस्टिन लैंगर, रिकी पॉटिंग, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, विव रिचर्डस, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), ब्रेट ली, शेन वॉर्न, शोएब अख्तर, रंगान हेराथ।

Advertisement

Advertisement