Advertisement

फाइनल में स्थान पक्का करना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया

ट्राई सीरीज में कल ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड को हराकर फाइनल में स्थान पक्का करना चाहेगी। मेजबान टीम दोनों

Advertisement
Australia vs England,Hobart ODI
Australia vs England,Hobart ODI ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2015 • 07:51 PM

होबर्ट/नई दिल्ली, 22 जनवरी (CRICETNMORE)। ट्राई सीरीज में कल ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड को हराकर फाइनल में स्थान पक्का करना चाहेगी। मेजबान टीम दोनों मैच जीतकर शीर्ष पर है। उसे हालांकि कप्तान बेली की कमी खलेगी जो भारत के खिलाफ मैच में धीमी ओवरगति के कारण एक मैच का निलंबन झेल रहे हैं। वहीं फिटनेस कारणों से शेन वाटसन और डेविड वॉर्नर भी बाहर हैं ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2015 • 07:51 PM

जरूर पढ़ें : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Trending


इंग्लैंड को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था लेकिन अगले मैच में उसने भारत पर बोनस अंक के साथ जीत दर्ज करके खोया आत्मविश्वास हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया एक और मैच जीत लेता है तो एक फरवरी को पर्थ में होने वाले फाइनल में जगह बना लेगा। कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ टेस्ट सीरीज के शानदार फार्म को वनडे में भी बरकरार रखना चाहेंगे।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहतर रहा और उसे यकीन है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित सदस्यों की गैर मौजूदगी का वे फायदा उठा सकेंगे। वॉर्नर की जगह ऑस्ट्रेलिया ने शान मार्श को और वाटसन की जगह कैमरून व्हाइट को शामिल किया है। देखना यह है कि क्या मिशेल मार्श भी यह मैच खेलते हैं। इंग्लैंड के लिये उसके बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ खुलकर खेला हालांकि उन्हें सिर्फ 154 रन का लक्ष्य मिला था और कोई दबाव नहीं था।

(एजेंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement