5th Test: टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों का धमाल, ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी (Image Source: Twitter)
India vs Australia 5th Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में अभी भी 84 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन से आगे खेलने उतरी थी।
पहले सत्र के अंत पर ब्यू वेबस्टर 28 रन औऱ एलेक्स कैरी 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में 26 ओवर में 92 रन बनाए। जिसमें स्टीव स्मिथ ने 33 रन, सैम कोनस्टास ने 23 रन, ट्रैविस हेड ने 4 रन औऱ मार्नस लाबुशेन ने 2 रन बनाए।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट औऱ प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट लिया।