5th Test: टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों का धमाल, ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी
India vs Australia 5th Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान
India vs Australia 5th Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में अभी भी 84 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन से आगे खेलने उतरी थी।
पहले सत्र के अंत पर ब्यू वेबस्टर 28 रन औऱ एलेक्स कैरी 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में 26 ओवर में 92 रन बनाए। जिसमें स्टीव स्मिथ ने 33 रन, सैम कोनस्टास ने 23 रन, ट्रैविस हेड ने 4 रन औऱ मार्नस लाबुशेन ने 2 रन बनाए।
Trending
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट औऱ प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहले दिन पहली पारी में 185 रन बनाए थे। जिसमें ऋषभ पंत ने 98 गेंदों में 40 रन, रविंद्र जडेजा ने 95 गेंदों में 26 रन की पारी खेली।
What A Session of Test Cricket!!
India ahead in the game at Lunch on day two!
Live #AUSvIND Score @ https://t.co/TEJamAmiW2 pic.twitter.com/dmRWLMYmVG— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 4, 2025ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट, मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट, कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट और नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया।
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।