West Indies vs Australia 2nd Test Day 2 Highlights: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 12 रन बनाए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 45 रन की हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 4 रन के कुल स्कोर तक उस्मान ख्वाजा (2) औऱ सैन कोंस्टास की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट गई।
दूसरे दिन के अंत पर कैमरून ग्रीन (6 रन) औऱ नाथन लियोन (2 रन) नाबाद पवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज के लिए दोनों विकेट जेडन सील्स ने अपने खाते में डाले। दूसरे दिन के खेल के दौरान दोनों टीमों को मिलाकर कुल 12 विकेट गिरे।
इससे पहले दूसरे दिन अपनी पहली पारी की शुरूआ करने वाली वेस्टइंडीज टीम 253 रनों पर ही सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रन की बढ़त मिली। मेजबान टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे ब्रेंडन किंग ने 108 गेंदों में 75 रन बनाए। इसके अलावा जॉन कैम्पबेल ने 40 रन और निचले क्रम में शमर जोसेफ ने 29 रन और अल्जारी जोसेफ ने 27 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।