AUS vs ENG 3rd Test: ट्रैविस हेड के धमाकेदार शतक से ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 350 के पार, इंग्लैंड को बैकफ (Image Source: X.Com (Twitter))
Australia vs England 3rd Test Day 3 Highlights: ट्रैविस हेड (Travis Head) के शानदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खत्म होने पर 4 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही कुल बढ़त 356 रन हो गई है और मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत हो गई है।
दूसरी पारी में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए हेड ने अपन करियर का 11वां टेस्ट शतक लगाया और 196 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की बदौलक 142 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं एलेक्स कैरी ने दूसरी पारी में भी शानदार फॉर्म को जारी रखा औऱ 91 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे।
इन दोनों के अलावा उस्मान ख्वाजा ने 40 रन का योगदान दिया। लेकिन जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन और कैमरून ग्रीन सस्ते में पवेलियन लौटे।