Advertisement

WC 2019: इंग्लैंड को 64 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंची,ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

लंदन, 25 जून (CRICKETNMORE)| कप्तान एरॉन फिंच के शतक के बाद जेसन बेहरनडॉर्फ और मिशेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी कर मंगलवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के...

Advertisement
australia cricket team
australia cricket team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 25, 2019 • 11:27 PM

दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (27) की मुसीबत को बेहरनडॉर्फ ने 53 के कुल स्कोर पर पैट कमिंस के हाथों कैच करा मेजबान टीम को चौथा झटका दिया। यहां स्टोक्स ने मोर्चा संभाल लिया और बटलर भी उनके साथ इंग्लैंड की उम्मीदों को जिंदा रखे हुए थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 25, 2019 • 11:27 PM

यह साझेदारी इंग्लैंड के लिए अच्छा कर रही थी। 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर बटलर ने मार्कस स्टोइनिस द्वारा फेंकी गई छोटी गेंद पर डीप स्कावयर लेग पर शॉट खेला जो लगभग छक्के के लिए जा रहा था लेकिन उस्मान ख्वाजा ने उसे लपक लिया और इंग्लैंड पर फिर दबाव बना दिया। बटलर ने स्टोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। 

Trending

इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद स्टोक्स ही थे जो टिके हुए थे। स्टोक्स ने धीरे-धीरे स्कोर कम करना शुरू किया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करने लगे। 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मुसीबत को देखा और अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज स्टार्क को बुलाया। स्टार्क की बेहतरीन यॉर्कर का स्टोक्स के पास कोई जवाब नहीं था। स्टार्क ने स्टोक्स की गिल्लियां बिखेर दीं और इंग्लैंड की जीत की उम्मीद भी। 

बेहरनडॉर्फ ने मोइन अली (6), वोक्स, जोफ्रा आर्चर (1) के विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किए। स्टार्क ने आदिल राशिद (25) को आउट कर इंग्लैंड को समेट दिया। 

इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (100) और डेविड वार्नर (53) ने मौजूदा विजेता को मजबूत शुरुआत दी थी, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इसे बड़े स्कोर से महरूम रख दिया। 

फिंच और वार्नर ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की थी। अली ने 23वें ओवर की चौथी गेंद पर वार्नर को रूट के हाथों कैच करा इस साझेदारी को तोड़ा। वार्नर ने 61 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए।

फिंच ने फिर ख्वाजा के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। ख्वाजा हालांकि 23 के निजी स्कोर से आगे नहीं जा पाए और 173 के कुल स्कोर पर स्टोक्स ने उन्हें बोल्ड कर दिया। 

फिंच ने 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर दो रन लेकर इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक पूर किया, लेकिन अगली ही गेंद पर आर्चर ने फिंच को पवेलियन भेज दिया। फिंच की पारी में 116 गेंदें शामिल रहीं। उन्होंने 11 चौकों के अलावा दो छक्के भी मारे। 

यहां से ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की पटरी से उतरती चली गई। फिंच का विकेट 183 के कुल स्कोर पर गिरा। 

ग्लैन मैक्सवेल 12, स्टोइनिस आठ, स्मिथ 38, 46वें ओवर तक पवेलियन लौट चुके थे और इन सभी के जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की बड़े स्कोर की उम्मीदें धराशायी हो गई थीं। 46 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 253 रन था। 

अंत में एलेक्स कैरी ने 27 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 38 रन का पारी खेल टीम को 300 के आंकड़े तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। कैरी के साथ मिशेल स्टार्क चार रनों पर नाबाद लौटे।
 

Advertisement


Advertisement