ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को 9 विकेट से हरा दिया। हार के बाद भारत सीरीज में 2- से आगे बना हुआ है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे दिन दूसरी पारी में 76 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी, जिसे उसने 18.5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ट्रेविस हेड की तूफानी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पारी की दूसरी ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा के रूप में पहला झटका लगा। ख्वाजा को रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकार बनाया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थोड़े दबाव में दिखे। पहले 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने आक्रामक अंदाज अनाया और अगले 8.5 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 65 रन बनाए औऱ ऑस्ट्रेलिया को सीरीज की पहली जीत दिलाई।