Australia vs New Zealand: मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के ऑलराउंड प्रदर्शन और एडम जाम्पा (Adam Zampa) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (8 सितंबर) को खेले दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 113 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 33 ओवरों में 82 रनों पर ऑलआउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए स्टीवस्मिथ ने 94 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने नाबाद 38 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 25 रन औऱ जोश हेजलवुड ने नाबाद 23 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए।