टॉम स्ट्राकर (Tom Straker) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (8 फरवरी) को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिय़ा। फाइनल में ऑस्ट्रलिया की टक्कर रविवार को इस मैदान पर ही भारत से होगी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 34 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा, इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टॉप स्कोरर रहे हैरी डिक्सन ने 75 गेंदों में 50 रन बनाए। वहीं ओलिवर पीक ने 75 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। ऑस्ट्रेलिया ने 5 गेंद बाकी रतहे हुए 9 विकेट गवाकर जीत हासिल की।
पाकिस्तान के लिए अली रजा ने 4 विकेट, अराफात मिन्हास ने 2 विकेट, नवेद अहमद खान और उबैद शाह ने 1-1 विकेट लिया।
It's India vs Australia Final Again!#INDvAUS #IndiaU19 #Australia #CricketTwitter pic.twitter.com/k2Y77o97gL
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 8, 2024