AUS vs SA 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार, 24 अगस्त को मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम ने साउथ अफ्रीका को 276 रनों से हराकर धूल चटाई है।
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन ने ठोकी सेंचुरी
मैके के मैदान पर तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टीम के लिए ट्रेविस हेड (103 बॉल पर 142 रन), मिचेल मार्श (106 गेंदों पर 100), और कैमरून ग्रीन (55 बॉल पर नाबाद 118) ने शानदार शतकीय पारी खेली। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-4 पर एलेक्स कैरी बैटिंग करने आए जिन्होंने भी महज़ 37 बॉल पर नाबाद 50 रन ठोक डाले। इन सभी पारियों के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 431 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे।