SL vs AUS, 1st Test: सिर्फ 4 गेंद में जीती ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका ने किया अपने टेस्ट इतिहास का सबसे श (Image Source: Google)
नाथन लियोन (Nathan Lyon) और कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 5 रन का लक्ष्य दिया था। वॉर्नर ने एक चौका और एक छक्का जड़कर चार ही गेंद में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 313 रनों से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन आखिर के दो विकेट सिर्फ 8 रन के अंदर गिर गए। श्रीलंका द्वारा बनए गए 212 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 321 रनों पर ऑलआउट हो गई। कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 77 रन की पारी खेली, इसके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 71 रन बनाए।