आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 85 रनों से हराया इमेंज ()
पालेकेले, 6 सितम्बर (CRICKETNMORE): ग्लैन मैक्सवेल (नाबाद 145) के तूफानी शतक की बदौलत अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर (263/3) बनाने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम ने मंगलवार को हुए पहले टी-20 मैच में श्रीलंका की पारी 178 रनों पर समेट दी और 85 रनों से जीत हासिल कर ली। आस्ट्रेलिया की जीत के नायक रहे मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पूरा स्कोरकार्ड हिन्दी में। ►
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263/3 ►
ग्लेन मैक्सवेल नॉट आउट 145 65