Advertisement

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श को लेकर आई बुरी खबर

एडिलेड, 6 नवंबर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए बेन मेकडेरमोट को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है। बेन को इस टीम में चोटिल शॉन मार्श के स्थान पर जगह

Advertisement
shaun marsh
shaun marsh (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 06, 2018 • 07:57 PM

एडिलेड, 6 नवंबर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए बेन मेकडेरमोट को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है। बेन को इस टीम में चोटिल शॉन मार्श के स्थान पर जगह मिली है। हालांकि, मार्श के खेलने पर अभी संशय बना हुआ है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 06, 2018 • 07:57 PM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को पर्थ में खेले गए वनडे मैच में भी शॉन नहीं खेल पाए थे। उन्हें उनके बुटोक में सर्जकी जरूरत है। ऐसे में डी आर्की शॉर्ट को उनके स्थान पर मैदान पर उतारा गया था। 

Trending

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति के चेयरमैन ट्रेवर हॉन्स ने कहा कि बेन को ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को और भी मजबूत करने के लिए टीम में शामिल किया गया है। अगर मार्श शुक्रवार को भी खेल पाने में सक्षम नहीं रहे, तो बेन उनका स्थान लेंगे। 

हॉन्स ने कहा, "बेन के टीम में शामिल होने से हमारे पास मार्श के स्थान पर विकल्प के रूप में एक खिलाड़ी उपलब्ध रहेगा। अगर शुक्रवार तक मार्श अपनी चोट से उबरने में सफल नहीं रहते, तो बेन को मैदान पर उतारा जाएगा।"

Advertisement

TAGS
Advertisement