Alyssa Healy Records: विशाखापट्टनम में महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 17वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने कमाल कर दिया। फोएबे लिचफील्ड के साथ मिलकर जबरदस्त बल्लबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 77 गेंदों में 113* रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिलाई। इसी के साथ ही हीली ने महिला वर्ल्ड कप इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 17वें मुकाबले में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर गुरुवार, 16 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर स्टेडियम में हुई। बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और अपनी टीम ने 50 ओवर में 198 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत धीमी रही। फरगाना हक (8) जल्दी पवेलियन लौट गईं। रुबिया हैदर ने 44 रन बनाए और शर्मिन अख्तर ने 19 रन की पारी खेली। मध्यक्रम में कप्तान निगार सुल्ताना (12), शोर्ना अख्तर (7), रितु मोनी (2) और फहीमा खातून (4) जल्दी आउट हुईं। लेकिन सोभना मोस्टरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में नाबाद 66 रन जड़े और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।