Advertisement

आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच लेहमन ने चयन में गलती स्वीकार की

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डारेन लेहमन ने रविवार को स्वीकार किया कि चौथे टेस्ट मैच के लिए

Advertisement
डारेन लेहमन
डारेन लेहमन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 10, 2015 • 07:11 AM

नॉटिंघम, 10 अगस्त - | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डारेन लेहमन ने रविवार को स्वीकार किया कि चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम का चयन करने में उन्होंने बड़ी गलती कर दी। गौरतलब है कि आस्ट्रेलियाई टीम ट्रेंट ब्रिज में हुआ चौथा टेस्ट मात्र तीन दिनों में पारी और 78 रनों के अंतर से इंग्लैंड के हाथों गंवा बैठी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 10, 2015 • 07:11 AM

साथ ही आस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की सीरीज भी 1-3 से गंवा चुकी है।

Trending

श्रृंखला में मिली हार के बाद कप्तान माइकल क्लार्क ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, हालांकि द ओवल में होने वाले पांचवें और सीरीज के आखिरी मैच में वह खेलेंगे।

लेहमन ने स्वीकार किया है कि चयन रणनीति में बदलाव का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर लेहमन के हवाले से कहा गया है, "हम अतिरिक्त बल्लेबाजों के साथ उतरना चाहते थे और इसके बारे में हमने कप्तान से भी चर्चा की। लेकिन हम हमेशा से पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहते थे, इसलिए चयन में कमी रह गई।"

लेहमन ने कहा, "हमने गलती की है और इसे स्वीकार करते हुए मैं खुश हूं। आप हमेशा सब कुछ सही ही नहीं करते। पांच गेंदबाजों के साथ हम हमेशा एक मजबूत टीम रहे हैं और हमें इस मैच के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। अंत में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हमें सिर्फ एक पारी गेंदबाजी करने का अवसर मिला और हमने अच्छी बल्लेबाजी भी नहीं की।"

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement