Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई कोच लेहमन ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में खराब परफॉर्मेंस के लिए कहा "सॉरी"

लंदन, 12 अगस्त | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डारेन लेहमन ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए बुधवार को अपनी ओर से माफी मांगी है। इंग्लैंड के हाथों पांच मैचों की

Advertisement
Australia coach Lehmann sorry for poor Ashes show
Australia coach Lehmann sorry for poor Ashes show ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 12, 2015 • 04:47 PM

लंदन, 12 अगस्त | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डारेन लेहमन ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए बुधवार को अपनी ओर से माफी मांगी है। इंग्लैंड के हाथों पांच मैचों की एशेज सीरीज 3-1 से गंवा चुकी आस्ट्रेलियाई टीम के कोच लेहमन ने चारो ओर से हो रही आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए माफी मांगी।

लेहमन ने बुधवार को कहा, "हमारा प्रदर्शन खराब रहा। हमें एक मजबूत टीम से हार झेलनी पड़ी और कोच, खिलाड़ी और चयनकर्ताओं की ओर से हम एजबेस्टन और ट्रेंट ब्रिज में मिली हार में अपनी गलती स्वीकार करते हैं।"

लेहमन ने कहा, "मैं अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता और पिछले कुछ वर्षो की ही तरह हम इस बार भी हम बहाने तलाश करने की जगह अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं। हम न सिर्फ अपनी कोशिशों के लिए जवाबदेह होना चाहते हैं, बल्कि अपनी टीम की ओर से मैं जिस अंदाज में हारे उसके लिए माफी मांगता हूं।"

लेहमन ने हालांकि क्लार्क की कप्तानी में कमी और टूर के दौरान खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नियों और महिला मित्रों की उपस्थिति को हार के पीछे मुख्य वजह के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

लेहमन ने कहा, "क्लार्क सम्मान और गरिमा के साथ विदाई पाने का हकदार है, जिसे उसने अपने करियर के दौरान हासिल किया। मैं चाहता हूं कि उसके शानदार करियर को पूरे जश्न के साथ विदाई दी जाए।"

आस्ट्रेलिया को अभी इंग्लैंड के साथ एशेज श्रृंखला का आखिरी मैच द ओवल में 20 से 24 अगस्त के बीच खेलना है, जो टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर चुके क्लार्क के करियर का आखिरी टेस्ट भी होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 12, 2015 • 04:47 PM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement