Australia Playing XI For Second Test vs India: भारत के खिलाफ शुक्रवार (6 दिसंबर) से एडिलेड ओवल में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। बता दें यह डे-नाइट मुकाबला है और भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.10 बजे से शुरू होगा। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह टीम में स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को मौका मिला है।
बोलैंड ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की है, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
ऑलराउंडर मिचेल मार्श इस मुकाबले के लिए फिट हो गए हैं। बता दें कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के बाद मार्श की गेंदबाजी फिटनेस को लेकर संशय था। लेकिन अब इस मुकाबले में गेंदबाजी के लिए वह पूरी तरह फिट हो गए हैं। पर्थ टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 17 ओवर गेंदबाजी की थी और तीन विकेट हासिल किए थे।