साल 2019 के बाद आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच पद से हट जाएगें लेहमान
मेलबर्न, 25 दिसंबर । आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच डैरन लेहमान 2019 में अगली एशेज सीरीज के बाद कोच पद को छोड़ देंगे। 2019 में लेहमान का आस्ट्रेलिया टीम के साथ करार समाप्त हो जाएगा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को एक
मेलबर्न, 25 दिसंबर । आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच डैरन लेहमान 2019 में अगली एशेज सीरीज के बाद कोच पद को छोड़ देंगे। 2019 में लेहमान का आस्ट्रेलिया टीम के साथ करार समाप्त हो जाएगा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को एक बयान में कहा, "लेहमान ने इस बात की पुष्टि की है कि वह टीम के साथ अपने करार को नहीं बढ़ाना चाहते हैं। इस कारण अगली एशेज सीरीज के बाद 2019 में वह कोच पद छोड़ देंगे।"
आस्ट्रेलिया के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर 47 वर्षीय लेहमान ने 27 टेस्ट और 117 वनडे मैच खेले। इसके बाद उन्हें 2013 में कोच पद पर नियुक्त किया गया। पिछले साल उन्होंने टीम के साथ करार को बढ़ाया था, जिसके तहत वह 2019 तक वह कोच के रूप में सेवा देते रहेंगे। लेहमान ने कहा, "यहीं तक टीम के साथ मेरा सफर होगा।
क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत
Trending
इसमें काफी समय भी लगेगा और काफी यात्रा भी करनी पड़ेगी।" उन्होंने कहा, "मैंने इस पद पर अपने किरदार का काफी आनंद लिया और मुझे यह पसंद है। हम उस स्थिति में पहुंचने के बाद देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं?"