ICC Women's World Cup 2025, India Women vs Australia Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचते हुए 331 रन का विशाल लक्ष्य 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। यह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज रहा। इससे पहले 2024 में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 303 रन का लक्ष्य हासिल किया था। एलिसा हीली ने इस यादगार जीत में 142 रनों की कप्तानी पारी खेली।
Who can stop this Australian juggernautAustralia INDvAUS pic.twitter.com/glIcftWJl2
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) October 12, 2025
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मुकाबला रविवार, 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस हाई-स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 155 रन की जबरदस्त साझेदारी की। प्रतिका ने 96 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था, जबकि मंधाना ने 66 गेंदों में 80 रन ठोके।