आस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज की धीमी पिचों का सामना करना होगा
जॉर्जटाउन (गयाना), 9 जून (CRICKETNMORE): आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने कहा है कि टीम को जल्द से जल्द वेस्टइंडीज की धीमी और नीची पिचों के साथ सामंजस्य बैठाना पड़ेगा। उन्होंने साथ ही कहा है कि टीम त्रिकोणीय
जॉर्जटाउन (गयाना), 9 जून (CRICKETNMORE): आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने कहा है कि टीम को जल्द से जल्द वेस्टइंडीज की धीमी और नीची पिचों के साथ सामंजस्य बैठाना पड़ेगा। उन्होंने साथ ही कहा है कि टीम त्रिकोणीय श्रृंखला के बाकी मैचों में वापसी करेगी। विश्व विजेता आस्ट्रेलिया को मंगलवार को अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। गयाना नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में आस्ट्रेलिया 190 रनों के जबाव में 142 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
फिंच ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 72 रन बनाए थे।
Trending
फिंच ने बुधवार को कहा, "मेरा मानना है कि हम संतुलन बैठा सकते हैं। हम जब से यहां आए हैं हमने इस पर काम किया है। यहां पर हमें इस तरह की अभ्यास सुविधा भी मिली हैें जिससे हम इसमें सुधार कर सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "जब आपके पास विदेशी पिचें होती हैं तो आपको सामंजस्य बिठाने में थोड़ा समय लगता है और मैं जानता हूं कि टीम स्पिन को आने वाले मैचों में अच्छा खेलेगी।"
फिंच ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज दोनों के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं। वह स्पिनरों के साथ आक्रामक खेल खेलेंगी और इसके लिए हमें तैयार रहना पड़ेगा।"
फिंच ने कहा कि धीमी पिचों पर स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों ही बराबर का खतरा हैं।
उन्होंने कहा, "धीमी विकेटों पर अगर अगर आपके पास लंबा तेज गेंदबाज है जो विकेट पर बहुत जोर से गेंद डालता है तो उसे भी विकेट से उतनी ही मदद मिलेगी जितनी स्पिनरों को।"
एजेंसी